विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री
1 min read

विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री

Spread the love

प्रदेश संवाददाता – ओम प्रकाश सैनी

पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर विधायक दल और पार्टी के बड़े नेताओं की मुहर लग गई है l छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हो रही है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं।

अभी नाम की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। वहीँ रमन सिंह ने कहा की छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम का पद भी हो सकता है। विधायक दल की बैठक से पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ पर्यवेक्षकों ने चर्चा की। दूसरी तरफ, ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर रहे हैं।

नाम ऐलान करने के पहले होगी चर्चा –

बीजेपी की बैठक तीन चरणों में हो रही है। सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम की बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ हुई। इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक ने बैठक कर उनकी राय जानी। तीसरे चरण में विधायक दल की बैठक हो रही है। इसमें सभी विधायकों से एक साथ के अलावा विधायकों से वन-टु-वन चर्चा भी हो सकती है। फिर पर्यवेक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *