मध्यान भोजन रसोईयो को दो माह से नही मिला मानदेय ।
सुजाता चक्रवर्ती
जल्द मिले गरीबो को उनका पारिश्रमिक- सुब्रतो विश्वास
दशहरा, दीपावली बिना पारिश्रमिक के कैसे रही होगी स्कूल के बच्चो को गर्मागरम भोजन कराने वाले परिवारो का । जहा दो माह से मेहनत का मेहनताना गरीब परिवारो को नही मिला ।कुछ रसोईया परिवार ने कहा कि हम गरीब परिवार चार रोटी की जुगाङ के लिऐ पचास रूपये की रोजी मे बच्चो का भोजन बनाने का काम करते है ।पर हमारे लिऐ ,हमारे परिवार के लिऐ सोचने वाला कोई नही है । बिजली का बिल तत्काल पटाना है ,पानी का बिल भी तुरन्त जमा करना है ।राशन उधार नही मिलता ,तो हमारा पारिश्रमिक हमे हर माह क्यू नही मिलता ।
सुब्रतो विश्वास को जब इस विषय की जानकारी मिली ,तत्काल खण्ड शिक्षा अधिकारी से इस विषय मे बात किया ।जल्द से जल्द सभी रसोईयो को उनका मानदेय मिले ,पहल करने कहा ।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा राशि उपलब्ध नही कराने के कारण दो माह से रसोईयो को उनका पारिश्रमिक नही मिलना
,दशहरा ,दीपावली मे उदास रहना छत्तीसगढ के लिए, छत्तीसगढ की सरकार के साथ हम सभी छत्तीसगढ वासियो के लिए निन्दनीय है ।कि कई परिवार शासन की उदासीनता के कारण दीपावली खुशियो के साथ नही मना पाया।
आने वाले समय मे ऐसे लोगो को समय पर उनका मानदेय मिले इसकी चिन्ता सम्बन्धित जिम्मेदारो को होनी चाहिए।