सांसद बृजमोहन ने प्रदेशवासियों को दी छठ महापर्व की बधाई
रायपुर –
रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को राजधानी रायपुर के भैया तालाब प्रोफेसर कॉलोनी, खो खो पारा तालाब और महादेव घाट पर आयोजित विभिन्न छठ आयोजन के कार्यक्रमों में शामिल हुए उनके साथ रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील सोनी भी थे।
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि, छठ महापर्व वास्तव में सूर्य उपासना का एक अनोखा पर्व है, जो अस्तगामी सूर्य से शुरू होकर उर्ध्वगामी सूर्य तक चलता है। यह पर्व इसलिए विशेष है क्योंकि इसमें डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है। यह हमें यह संदेश देता है कि जीवन में उतार-चढ़ाव का आना-जाना स्वाभाविक है। जिस प्रकार सूर्य अस्त होता है और फिर से उदय होता है, उसी प्रकार हमारे जीवन में भी कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन एक नई शुरुआत की संभावना भी रहती है। यह पर्व हमें सिखाता है कि हमें हर परिस्थिति में संयम और धैर्य रखना चाहिए और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।