1 min read
आईईडी की चपेट में आकर जवान घायल
सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैम्प डब्बामरका में सड़क सुरक्षा में निकले जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गए l घटना सोमवार सुबह की है l कैम्प डब्बामरका से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी एवं कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालातोंग में रोड निर्माण की सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान लगभग 10:15 बजे सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल होने की सूचना मिल। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट की जा रही है। आसपास क्षेत्र में पुलिस बल व CRPF/CoBRA द्वारा सर्च की करवाई जारी है।