अपनी बहुसुत्रीय मांगो को लेकर अबूझमाड़ से ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय,   एसडीएम व एएसपी के आश्वाशन पर वापस लौटे ग्रामीण
1 min read

अपनी बहुसुत्रीय मांगो को लेकर अबूझमाड़ से ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय, एसडीएम व एएसपी के आश्वाशन पर वापस लौटे ग्रामीण

Spread the love

नारायणपुर संवाददाता – कुशल चंद पारख

नारायणपुर ब्यूरो:- अपनी मांगों को लेकर अबूझमाड़ क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित ग्रामों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कई दिनों का रसद और पारंपरिक औजार लेकर कल देर रात जिला मुख्यालय पहुंचे थे। जिसने आज एसडीएम प्रदीप वैध और एएसपी हेमसागर सिदार ने बाते कर मांगो के संबध में आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण अपने अपने घरों को लौट गए हैं ग्रामीणों की मांग में मूल पेशा कानून लागू करने, वन संरक्षण अधिनियम में हुए बदलाव को निरस्त करना, और पहली बार नारायणपुर में आदिवासियों द्वारा अलग से धर्म कोड की मांग गूंजी है इसके अतरिक्त अन्य कई स्थानीय मांगे भी की गई है।

कई दिनों का राशन लेकर पहुंचे थे जिला मुख्यालय

कई किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर, हाथो में पारंपरिक औजार और कई दिनों का राशन लेकर अबूझमाड़ से सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे है ग्रामीणों ने अपना आंदोलन स्थल साप्ताहिक बाजार स्थल को चुना। जिसके बाद प्रशासनिक अमले में चहल पहल देखने को मिली है । आज पहल करते हुए एसडीएम प्रदीप वैध और एएसपी हेमसागर सिदार ने ग्रामीणों से बात चीत की है। साथ ही दिए गए ज्ञापन को उच्च स्तर तक भेजने और स्थानीय मांगो को जल्द पूरा करने का आशावसन मिलने पर ग्रामीण अपने घरों को लौट गए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *