इरकभट्टी में नवनिर्मित बालक छात्रवास भवन का हुआ उद्घाटन  रेल विकास निगम लिमिटेड के सी एस आर मद से निर्मित हैं छात्रावास
1 min read

इरकभट्टी में नवनिर्मित बालक छात्रवास भवन का हुआ उद्घाटन रेल विकास निगम लिमिटेड के सी एस आर मद से निर्मित हैं छात्रावास

Spread the love

नारायणपुर संवाददाता – कुशल चंद पारख

नारायणपुर ब्यूरो :- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर, इरकभट्टी में नवनिर्मित बालक छात्रवास भवन का द्वारोद्घाटन पूज्य श्रीमत स्वामी सत्येशानन्द जी महाराज, सहायक महासचिव, रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ के करकमलों द्वारा एवं रामकृष्ण मिशन बिलासपुर के सचिव स्वामी सेवाव्रतानन्द के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है। उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया।

बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से इरकभट्टी में 200 बालकों के लिए बालक छात्रावास का निर्माण किया गया है इस उद्घाटन समारोह में अन्य साधुवृन्द में सह-सचिव स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द, स्वामी शिवतमानन्द, इरकभट्टी के प्रधान अध्यापक श्री टीकाराम साहू, आकाबेड़ा के प्रधान अध्यापक श्री चंद्रध्वज पात्र, कुतुल आश्रम के प्रधान अध्यापक श्री मंडावी, आश्रम के इंजीनियर श्री राकेश चंद्राकार, श्री प्रकाश वर्मा, श्री विभास सरकार, श्री हीरा लाल, श्री नरेश वर्मा, कच्चापाल के श्री कमलेश शर्मा, इरकभट्टी आश्रम के समस्त कर्मचारिवृन्द, इरकभट्टी गांव के ग्रामवासी एवं इरकभट्टी आश्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों को एवं समस्त ग्रामवासियों को भोजन करवाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *