मुस्लिम समाज ने जुलूस का रामनवमीं आयोजन समिति ने स्वागत कर भाईचारे की मिसाल की पेश
नारायणपुर संवाददाता – कुशल चंद पारख
शांतप्रिय नारायणपुर जिले में दशको से कायम है धार्मिक सौहार्द
नारायणपुर ब्यूरो- शहर में गुरुवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस निकाली, जिसका जगह-जगह पर स्वागत हुआ बस स्टैंड में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमीं आयोजन समिति नारायणपुर द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी की जुलूस में शामिल मुस्लिम भाईयों का तहेदिल से स्वागत कर भाईचारे के मिसाल पेश की,
शांतप्रिय नारायणपुर जिले में हिंदू मुस्लिम भाइयों के बीच दशको से धार्मिक सौहार्द कायम है रैली में शामिल मुस्लिम भाईयों को आइसक्रीम खिलाकर और गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी गई। मुस्लिम समाज द्वारा रामनवमीं आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को साल और मिठाई भेंट की गई। इस अवसर पर रामनवमीं आयोजन समिति के संरक्षक धनराज जैन,अध्यक्ष मनीष राठौर,उपाध्यक्ष चिराग ठाकुर,कोषाध्यक्ष अनूप वर्मा,राजेंद्र सिंह,जसप्रीत सिंह,मनोज चालकी, महेंद्र मानिकपुरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।