बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा परवरिश के चैंपियन कार्यक्रम
1 min read

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा परवरिश के चैंपियन कार्यक्रम

Spread the love

कुशल चंद पारख़/नारायणपुर –

महिला बाल विकास यूनिसेफ और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के तकनीकी सहयोग से संवेदनशील पालकत्त्व विषय पर ‘परवरिश के चैंपियन’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन विगत वर्ष से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर विभागीय अमले का क्षमतावर्धन करना और पालकों की संवेदनशील समझ को विकसित करना है। इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है। तत्पश्चात इस कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन पूरे जिले में किया जा रहा है। परवरिश के चैंपियन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में पालकों की संवेदनशील भूमिका पर विशेष उल्लेख जोर दिया जा रहा है एक घंटे अवधि के इस पालक सत्र में पालकों ने अपने अनुभव साझा किया और बताया कि वे घर में बच्चों के साथ खेलना, बातचीत करना, कहानी सुनाना, गीत गाना आदि गतिविधियां करते हैं जिससे बच्चे खुश रहते हैं

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर यूनिसेफ टीम से पटना राजीव कुमार कार्यक्रम विशेषज्ञ, भुवनेश्वर ओंकार ओनियल खरे कार्यक्रम विशेषज्ञ, लखनऊ उर्वशी चंद्रा एम एंड ई विशेषज्ञ,दिल्ली रामचन्द्र राव बेगुर शिक्षा विशेषज्ञ,दिल्ली शालिनी प्रसाद एसबीसी विशेषज्ञ,दिल्ली समीर माणिकराव पवार पोषण विशेषज्ञ,दिल्ली सरबजीत सिंह सहोता आपातकालीन विशेषज्ञ दिल्ली उमा कृष्णमूर्ति वरिष्ठ कार्यक्रम सहयोगी विशाल वासवानी, आपातकालीन अधिकारी रायपुर महेंद्र प्रजापति, पोषण अधिकारी, रायपुर उपस्थित रहे। विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी की जिला समन्वयक अंजली बघेल ने उपस्थित जनों को परवरिश के चैंपियन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *