अब नहीं सहबओ बदल के रहबओ – बस्तर में कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी
1 min read

अब नहीं सहबओ बदल के रहबओ – बस्तर में कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी

Spread the love

बस्तर संवाददाता – सुजाता चक्रवर्ती

 

बस्तर में और छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा की सरकार के लिऐ अभिभाषण और धान खरीदी पर केन्द्र सरकार के द्वारा ही सभी खरीदी जाती है और नगरनार पर स्पष्टीकरण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया कि ये बस्तर के जगदलपुर के छत्तीसगढ़ राज्य के जनता का है भाजपा के अगुवाई सरकार के द्वारा ही नगरनार स्टील प्लांट का नींव रखा और नगरनार के किसानों कि हित को ध्यान में रखते हुए भूमि अधिग्रहण किया गया

वर्तमान में कांग्रेस सरकार को कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि वंश वाद नहीं होने देंगे

चुनावी अभिभाषण का संवाद देते आम नागरिक से अपनी शैली में सम्बोधन किये और नगरनार के स्टील प्लांट को बस्तर के छत्तीसगढ़ के युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं और आश्वस्त किये कि रोजगार के और रास्ते होंगे नगरनार स्टील प्लांट से
वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि ,,अब नहीं सहबओ बदल के रहबओ,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *