कृषि महाविद्यालय द्वारा ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम
1 min read

कृषि महाविद्यालय द्वारा ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम

Spread the love

नारायणपुर संवाददाता – कुशल चंद पारख

नारायणपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल, नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने अमृत वाटिका निर्माण ‘ वृक्षारोपण मेरी माटी मेरे देश अभियान के तहत 9 अगस्त 2023 से शुरु किया ।


इस कार्यक्रम में विभिन्न फलदार, औषधीय तथा वानिकी पौधों में नीम, पीपल, काजू, हर्रा, बहडा,आवला,कटहल, जामुन , अमरूद ,बेल आदि पौधों का रोपण किया है जिसमे सभी स्वयं सेवकों के साथ साथ ग्रामीण जनों ने अपनी सहभागिता दे वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पालकी, बिंजली, केरलापाल, कुंदला, रामकृष्ण मिशन संचालित विवेकान्द विद्यापीठ प्रांगण एवं चयनित भूमि पर अबतक 450 पौधों को लगाया जा चुका है। राष्ट्रीय स्वयं सेवा इकाई के द्वारा 3000 पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता कर रही अधिष्ठाता और राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल नारायणपुर द्वारा स्वयं सेवक और ग्रामीणों को अपने उदबोधन में वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा की हमे अपने घर की बाड़ी में वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है क्योंकि वन एवं पेड़ पौधों से जड़ी बूटियां, औषधियां, फल-फूल प्राप्त होते हैं और इसका लाभ समस्त जनो को प्राप्त होता है। डॉ. रत्ना नशीने ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पौध रोपण से जरूरी इन पौधों की निगरानी है। प्रायः लोग पौध रोपण के बाद उसकी निगरानी करना भूल जाते हैं। जिससे अधिकतर पौधे सूख जाते हैं। इसलिए न केवल पौधों को लगाने बल्कि उन्हें बचाये रखने का संकल्प भी जरूरी है। आगे बरसात के मौसम में वृक्षारोपण करने की सलाह दिया गया। सभी स्वयं सेवकों ने सहभागी ग्रामीण लोगों को वृक्षारोपण की शपथ दिलाई ।

इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय से डॉ.जीवनलाल नाग प्राध्यापक , डॉ. अनिल दिव्य सहायक प्राध्यापक, अतिथि शिक्षक डॉ. विकास, निधि यादव, डॉ. कृष्णा गुप्ता, सूर्यकांत चौबे, डॉ. नवनीत ध्रुवे एवं डॉ. प्रशांत बिझेकर के साथ साथ कृषि महाविद्यालय एवं अनुशंधान केंद्र केरलापाल नारायणपुर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक में अंगद राज बग्गा, युगल किशोर , कीर्ति साहू, प्रेमप्रकाश, प्रीति साहू, पिंकी कश्यप, चमन लाल मरकाम, लक्ष्मी साहू, महेश , हितेश पटेल, शेखर एवं अन्य उपस्थित थे। अधिष्ठाता और राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने ग्राम पालकी के सरपंच लक्ष्मण दुग्गा और ग्रामीणों के साथ रामकृष्ण मिशन संचालित विवेकान्द विद्यापीठ कुंदला के प्राचार्य लोमेश साहू और शिक्षकगण, स्वामी कृष्णमृतानन्द प्राचार्य माॅडल स्कूल रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर , ग्राम केरलापाल के सरपंच और ग्राम बिंजली के सरपंच और ग्रामीणो में विशेषकर बिंजली निवासी रीना दुग्गा , सुरजबत्ती, सुरमट्टी, सुदाय का सहयोग सहरानीय रहा। वन विभाग और उद्यानकी विभाग नारायणपुर का पौधे उपलब्ध करने हेतु आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *