1 min read
ढाबा संचालक द्वारा अवैध शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही
बस्तर संवाददाता – सुजाता चक्रवर्ती
ढाबा मालिक के कब्जे से 27 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
अनुमानित कीमत 19,500/- रूपये
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी -रणजीत सिंह बग्गा उर्फ सोनू बग्गा पिता नागेन्द्र पाल उम्र 36 नि0 पावर हाउस जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब विक्रय पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि कुदालगांव दशमेश ढाबा में, ढाबा के मालिक के द्वारा अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कुदालगांव दशमेश ढाबा में घेराबंदी कर दबिश दिया, जहाॅ पर एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर 80 नग अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की प्रत्येक में 180 एम0एल0 एवं प्लास्टिक बोरी में 70 नग कांच की पौवा गोवा व्हीस्की प्रत्येक पौवा 180 एम0एम0 जुमला शराब 27 लीटर कीमती-19,500 रूपये/-तथा बिक्री के रकम 640 रूपया मिला। रेड कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा ढाबा संचालक को पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना नाम रणजीत सिंह बग्गा उर्फ सोनू बग्गा नि0 पावर हाउस जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से जुमला शराब 27 लीटर कीमती-19,500 रूपये/- तथा बिक्री के रकम 640 रूपया को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उप.निरीक्षक- रामप्रसाद सिन्हा,भुनेश्वर चंद्रवंशी
आरक्षक – नकुल नुरूटी,सुकउराम नेतमा,धनंजय बघेल एवं आशीष ठाकुर।