1 min read
लगातार हो रही बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जल संसाधन विभाग ने खोला एनीकेट का गेट
संवाददाता/विकास कुमार यादव
लगातार हो रही बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर
बलरामपुर/मॉनसून का मौसम शुरू होते ही बलरामपुर रामानुजगंज जिले में झमाझम बारिश होने लगी है. बारिश के चलते कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नदी से सटे हुए निचले इलाकों और कुछ वार्डों में जलभराव की स्थिति बन सकती है इसके मद्देनजर एनीकेट के गेट को खोल दिया गया है.
जल भराव की स्थिति से निपटने खोले गए एनीकेट के सभी गेट
जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश को देखते हुए एनीकेट के सभी गेटों को पूरी तरह से खोल दिया गया है. बैक वाटर के चलते कुछ मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बन जाती है वह समस्या न हो गेट खोलने के बाद पानी निकल जाएगा.