5th Annual ACOIN CG State conference का आयोजन दो चरणो में किया गया संपन्न
1 min read

5th Annual ACOIN CG State conference का आयोजन दो चरणो में किया गया संपन्न

Spread the love

सुजाता चक्रवर्ती/जगदलपुर –

5th Annual ACOIN CG State conference का आयोजन दो चरणो में किया गया। जिसमें प्रथम चरण 8 जून को दृष्टि रथ यात्रा के सफल आयोजन कलेक्टर महोदय जी विजय दयाराम, CMO डॉ. आर. के चर्तुवेदी एवं सीवील सर्जन डॉ. एस. के. प्रसाद द्वारा किया गया।

इसके उपरान्त द्वितीय चरण 9 जून को स्व. बलीराम कश्यप शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर में 5th Annual Acoin Chhattisgarh State Conference का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉ. यु. एस. पैकरा (DME) के मार्गदर्शन में Chief guest डॉ. नवीन दुलहानी (Dean मेकाज) द्वारा किया गया।

इस Conference में स्पेशल गेस्ट डॉ. एस. एल. आदीले (Ex DME), डॉ. एम. एल. गंग (Dean kanker) डॉ. बी. एस. सारवा (Ex DHS) एवं डॉ. यु. सी. तिवारी (HOD Balaji med. College) सम्मिलित हुये।

डॉ. सरिता थॉमस डॉ. विवके सिंह, डॉ अक्षय परासर, डॉ. पियुषी सॉव एवं अन्य जुनियर डॉक्टरों द्वारा किया गया।

इस कान्फ्रेनस में देश के विभिन्न शहरो से गेस्ट स्पीकर्स डॉ. तरूण के. पण्डा (कटक) डॉ. निलश जैन (नागपुर) डॉ. शिलपा तिवारी (नागपुर) डॉ. सौरव मुनधाडा (नागपुर) डॉ. विना भास्करन (शंकर नेत्रालय चेन्नई) डॉ. राजर्शि आस (कोलकाता) एवं डॉ संदीप साहू (एम्स भूवनेश्वर ) द्वारा अन्द्यत्व निवारण जागरूकता, नेत्र सुरक्षा नेत्र रोग उपचारों की आधुनिक तकनिकों के बारे में मार्गदर्शन किया गया एवं इस संबंध में परिचर्चा हुई। इस कान्फ्रेनस में गेस्ट स्पीकर द्वारा ये भी संदेश दिया गया कि समय पर आँखो की जाँच करवाने से नेत्र कि गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है।

इस कान्फ्रेनस का मुख्य उद्देश्य सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को नेत्र संबंधी बिमारियों एवं उनके उपचार कि सुविधा शासकीय मेंकाज एवं जिला अस्पताल में उपलब्ध है, के विषय में जागरूक करना है।

“जगदलपुर में ऐसा कान्फ्रेनस 18 वर्षों बाद हुआ है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में रैपीड फायर सेशन, केस, पेपर, पोस्टर, प्रजेन्टेशन किया गया जिसमें रायपुर जगदलपुर बिलासपुर और अंबिकापुर के PG eye रेसीडेन्ट्स छात्रो ने भाग लिया एंव डॉ. रोमा झा, डॉ. निसामा सुब्बा, डॉ. दीपा वादवानी, डॉ निकीता बेहरा, डॉ मधु पांडेय ने पुरूस्कार जीता।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *