नगर के गांधी मैदान में नौ दिवसीय रामलीला का किया जा रहा मंचन
1 min read

नगर के गांधी मैदान में नौ दिवसीय रामलीला का किया जा रहा मंचन

Spread the love

विकास कुमार यादव

बलरामपुर/रामानुजगंज में रामलीला का मंचन प्रयागराज से आए हुए टीम के द्वारा किया जा रहा है। नौ सदस्यों की टीम रामलीला का मंचन कर रही है। नगर के गांधी मैदान में प्रतिदिन रात्रि में आठ बजे से रामलीला शुरू होती है जबकि दस बजे समापन होता है। नगर के धर्मप्रेमी रामभक्त बड़ी संख्या में सजीव रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं.

प्रयागराज की टीम कर रही सजीव रामलीला का मंचन

रामलीला मंचन समिति के प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि हम लोग प्रयागराज से आए हुए हैं हमारी नौ सदस्यीय टीम है हर जगह घूम-घूमकर रामकथा रामलीला दिखाते हैं जो भी मिलता है उसी से हम लोगों का भोजन प्रसादी आने-जाने का खर्चा इसी से चलता है आज का हमारा प्रोग्राम सीता स्वयंवर धनूष यज्ञ राजा जनक जी का विलाप लक्ष्मण जी का क्रोध धनूष का खंड खंड. हमारी रामकथा नौ दिनों की है रामकथा 17 मई से शुरू हुआ है और 25 मई को समापन होगा।

रामलीला मंचन में विभव नाथ पाण्डेय गणेश पाण्डेय बृजेश तिवारी राजेन्द्र पाण्डेय ओमप्रकाश पाण्डेय अमरनाथ पाण्डेय राजेश पटेल राजाराम गुप्ता विमलेश पाल अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *