1 min read
पार्षद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप नाली निर्माण का कार्य चालू करने का किया मांग
संवाददाता/विकास कुमार यादव
राजपुर – बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है वार्ड क्रमांक चार में नाली निर्माण को लेकर पार्षद और सीएमओ राजपुर के बीच विवाद हो गया था जिसके कारण कार्य बन्द था आज वार्ड पार्षद सहित वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप नाली निर्माण कार्य को पुनः चालू करने का मांग किया है वार्ड पार्षद पुरन चन्द जायसवाल ने कहा कि सीएमओ द्वारा लगाया गया आरोप गलत है और अभी फिर उनको नाली निर्माण का कार्य चालू करने के लिए बोलता हूं तो मेरे को फंसाया जा सकता है इसलिए आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड वासियों के साथ मांग किया है कि नाली निर्माण का कार्य चालू कराया जाए और वार्ड से मलबा हटाया जाए ताकि बदबू से वार्ड वासियों को राहत मिल सके ।