एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं को दिया जा रहा है  सिलाई एवं मुलायम खिलौने बनाने का निः शुल्क प्रशिक्षण
1 min read

एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं को दिया जा रहा है सिलाई एवं मुलायम खिलौने बनाने का निः शुल्क प्रशिक्षण

Spread the love

सुजाता चक्रवर्ती/बस्तर –

एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान ( आरसेटी ) जगदलपुर में महिला सिलाई एवं मुलायम खिलौने बनाने का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर के श्रेत्रीय प्रबंधक श्री आभास कुमार सतपथी, मुख्य प्रबंधक श्री उपकार वर्मा एवं उप प्रबंधक श्री सत्या राव जी के द्वारा संस्थान में दौरा किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर प्रषिक्षणर्थीयों को विभिन्न बैकिंग सेवाओं एवं समस्या के समाधान के बारे में समझाया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेषक श्री हेमन्त सलाम जी के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक का स्वागत किया गया एवं उद्बोधन में निदेषक के द्वारा चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गई। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संकाय सदस्य श्रीमती रूमा राॅय के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर मुख्य रूप से संकाय सदस्य श्री एन मधुसूदन एवं डीएसटी प्रषिक्षक श्रीमती राधिका गुने ( मुलायम खिलौने बनाना) एवं कु, सध्यावती नाग ( महिला सिलाई ) उपस्थित रहे। आगामी आचार पापड़ का प्रषिक्षण दिनांक 29.04.2024 से प्रारंभ है। प्रशिक्षणार्थियों हेतु भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था इस संस्था द्वारा की जायेगी।

अन्य जानकारी हेतु इस मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर 7974581002, 9806226226, 9691793812, 9302464979 अपना नामांकन करा सकते है एवं हमारे संस्थान एस बी आई ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान जगदलपुर लाईवलीहूड काॅलेज के पास कार्यालय में उपस्थित होकर भी अपना नामांकन करा सकते है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *