विधायक ने फीता काटकर महामाया हीरो का किया शुभारम्भ
संवाददाता/ विकास कुमार यादव
राजपुर –
राजपुर नगर में हीरो मोटोकॉर्प के नए शोरूम महामाया हीरो का शुभारम्भ अंबिकापुर विद्यायक राजेश अग्रवाल एवं सामरी विद्यायक उदेश्वरी पैकरा ने फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए महामाया हीरो परिवार के संचालकों को बधाई देने के साथ ही उपस्थितिजनों को चैत्र नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा की वर्तमान समय में समय के सदुपयोग के लिए आज हर किसी को वाहनों की आवश्कता समय के सदुपयोग के लिए पड़ती हैं जिस कड़ी में ये महामाया हीरो की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी साथ ही
नए प्रतिष्ठान का लाभ क्षेत्र के नागरीको को मिलता रहेगा साथ ही इस नए प्रतिष्ठान खुलने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र में भी मजबूती मिलेगी.
महामाया हीरो के शुभारम्भ के दौरान अशोक अग्रवाल आकाश अग्रवाल नंद कुमार मिश्रा रत्नांबर मिश्रा विवेक मिश्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल अंकित जायसवाल नरेश अग्रवाल शिवनाथ जायसवाल राजेश अग्रवाल व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ज्ञात हो की ये महामाया हीरो शोरूम बलरामपुर जिले का पहला हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा एसोसिएट डीलर नियुक्त किया गया हैं वही बीते दो वर्षो से नगर में हीरो का शोरुम बंद होने की वजह से नगरवासियों को छोटे छोटे मरम्त कार्य के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थीं जिससे अब नगरवासियों को निजात मिलेगी!