सोनार समाज के वार्षिक उत्सव पर निकली रैली
1 min read

सोनार समाज के वार्षिक उत्सव पर निकली रैली

Spread the love

संवाददाता/विकास कुमार यादव

राजपुर –

बलरामपुर जिले के राजपुर में सोनार समाज ने वार्षिकोत्सव पर महुआपारा सोनार समाज भवन से नगर में ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ रैली निकाल कर गेउर हरीतिमा में आमसभा किया। हरितीमा नर्सरी परिसर में आयोजित समारोह में शामिल सोनार समाज के अतिथियों द्वारा समाज कल्याण हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।

भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।सर्व प्रथम सोनार समाज के भवन में श्रीराम भगवान के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर नगर में रैली निकाल महुआपारा में स्थित वट वृक्ष के निचे विराजे नगर के दरहापारा और मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर जय-जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा नगर, जगह-जगह सोनार सहित अन्य समुदाय के लोंगों ने फूल वर्षा, माल्यार्पण, मिठाई खिलाकर गमछा पहनाकर स्वागत किया। गेउर हरीतिमा में सोनार समाज ने बुजुर्ग व वरिष्ठजनों को पैर पखारकर स्वागत किया वही सोनार समाज ने वार्षिकोत्सव पर संभाग स्तरीय आमसभा कर एकता का परिचय दिया।

गेउर हरीतिमा में छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संभाग से आए अतिथियों ने समाज के बारे में विस्तृत में प्रकाश डाला। संभाग से आए अतिथियों व समाज के बुजुर्गों को शाल श्रीफल, शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया वही शंकरगढ़ के दो लोग सोनार समाज से जुड़े। इस दौरान राजपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सोनी सरगुज़ा संभाग से जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व महिला विंग से जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचिव, कोषाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, महिलाएं, पुरुष व बच्चें काफी संख्या में उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *