PLGA सप्ताह की शुरुआत, नक्सलियों ने बस्तर बंद का किया आव्हान
बस्तर के जंगल में नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह की शुरुआत कर दी है. इस PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी) सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने बस्तर बंद का भी आह्वान किया है. जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. बस्तर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
2 से 8 दिसंबर तक यह सप्ताह चला है, जिसमें करोड़ों रुपए के इनामी वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए और पूंजीपति-साम्राज्यवाद का विरोध किया है।
इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति, भारत और इजराइल के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका है। गांव-गांव से PLGA सप्ताह में भारी संख्या में युवाओं की भर्ती करने का फरमान जारी किया है। नक्सलियों ने अपने इस आयोजन के 7 और 4 मिनट के 2 अलग-अलग वीडियो जारी किए हैं।
यह स्पष्ट नहीं है की नक्सलियों ने बस्तर के किस इलाके में PLGA सप्ताह मनाया है। नक्सलियों की तरफ से जारी किए गए वीडियो में भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली नजर आ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के नक्सली भी हैं और उनके साथ ग्रामीण भी हैं। नक्सलियों की CNM (चेतना नाट्य मंडली) के साथ वर्दीधारी नक्सलियों और ग्रामीणों ने रैली निकाली।
नक्सलियों ने पूंजीपति और साम्राज्यवाद का विरोध किया है। उन्होंने इजराइल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए हैं। नक्सलियों ने सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला फूंका है और इसका वीडियो बनाकर भी जारी किया है।