राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को दी गई बिदाई  बस्तर ब्लॉक मुख्यालय में हुआ आयोजन
1 min read

राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को दी गई बिदाई बस्तर ब्लॉक मुख्यालय में हुआ आयोजन

Spread the love

सुजाता चक्रवर्ती

बस्तर तहसील के अंतर्गत कार्यरत राजस्व निरीक्षक गोपाल मंडावी , शत्रुघन बघेल एवं पटवारी ओम प्रकाश चंदेल को जगदलपुर विकासखंड में स्थानांतरण होने के कारण तहसील के समस्त पटवारी की उपस्थिति में विदाई कार्यक्रम आयोजित की गई । इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक गोपाल मंडावी ने कहा कि बस्तर तहसील में काम करना एक सुखद अनुभव रहा और सभी साथी एक दूसरे के सहयोग को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं यही कारण है कि राजस्व विभाग की सारे प्रकरणों का निराकरण भी समय पर हो पाता उन्होंने बस्तर तहसील में किए मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त भी किया।

पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष भागचंद कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व विभाग हमेशा से ही सक्रियता के साथ अपने कार्यों को करते हैं स्थानांतरण होने से कर्मचारियों का स्थान जरूर परिवर्तन होता है किंतु लोगों से लगाव हमेशा बना रहता है। आयोजित कार्यक्रम में पटवारी तहसील अध्यक्ष
भागचंद कश्यप,संजय राय चौधरी, सूरज नाग, नीतीश देवांगन ,संजय तिवारी , धीरज पांडे , रेणुका नागेश , रेणुरानी बघेल , जानकी बघेल, शुभम ठाकुर, सविता मरकाम , पटवारी गण इव चेनमैन धनुर्जय नाग, माधुरी मोरला एवं अन्य लोग ,तथा नव पदस्थ राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र टांडीया भी उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *