संवाददाता/विकास कुमार यादव
बलरामपुर /बलरामपुर जिला कलेक्टर श्री एक्का के निर्देश पर पहाड़ी कोरवा आश्रमों और स्वास्थ्य केंद्रों पर आज राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है आज राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने बरियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,अलखडीहा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।इन्होंने पहाड़ी कोरबा आश्रम घटगांव, पहाड़ी कोरवा आश्रम पहाड़खडूआ में निरीक्षण कर पहाड़ी कोरवा बच्चों को मीनू के अनुरूप भोजन दिए जाने का निर्देश दिया। इन्होंने आश्रमों में साफ सफाई पेयजल स्वास्थ्य जांच, भोजन, नाश्ता और आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया ,और आश्रम अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए। इन्होंने कहा कि अति विशिष्ट आदिम जनजाति पहाड़ी कोरबा समुदाय के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने और उन्हें आश्रमों में अनुकूल परिवेश दिलाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।इसी क्रम में राजपुर ब्लॉक में हर पहाड़ी कोरवा आश्रमों छात्रावास में सतत् निगरानी रखी जाएगी।
इसके बाद राजपुर एसडीएम ने पहाड़खडूवा उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और राशन का भौतिक सत्यापन भी किया। इन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर शासन की योजना से लाभान्वित होकर अपने गांव का विकास करने की बात कही।
उदय लहर संवाददाता - ओम प्रकाश सैनी आज ओड़िसा प्रदेश के कोणार्क में रीच लिव्स…
सूर्योपासना के महापर्व 'छठ पूजा' के पावन अवसर पर आज जगदलपुर शहर के अनेको घाट…
रायपुर - रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को राजधानी रायपुर के भैया तालाब प्रोफेसर…
संवाददाता - ओम प्रकाश सैनी सांसद बृजमोहन ने किया रोड शो, सामाजिक समीकरणों को साधने…
जगदलपुर:- तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपये की…
-कहा- रायपुर दक्षिण को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना हमारा संकल्प -अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप…