संवाददाता/ विकास कुमार यादव
राजपुर –
बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहपुर के पड़ोसी गांव मरकाडाड निवासी रामसुरित अपने साडु के यहां होली मनाने आया हुआ था नरसिंहपुर बस्ती से लगभग 3किलोमिटर दुर जंगल निकलकर हडही नामक स्थान है, वहां मृतक रामसुरित आत्मज फुलचंद उम्र लगभग 65 वर्ष अपने साढु के यहां होली मनाने गया हुआ था वहीं लोधीडाड साईड से हाथी आ रहा था वन विभाग अधिकारी कर्मचारी हाथी के निगरानी में लगे हुए थे।
तभी मृतक के रिस्तेदार के घर के बगल में बने घर को हाथी तोड़ रहा था मृतक शराब का सेवन किया हुआ था टार्च जलाकर हाथी के पास चला गया रिस्तेदार व वन विभाग के कर्मचारी मना करते रहे लेकिन मृतक नहीं माना और हाथी के पास पहुंच गया हाथी ने आदमी को बेरहमी से कुचल कर मार डाला दंतैल हाथी ने आदमी के शरीर को कई टुकड़े कर दिए वहीं दो अन्य ग्रामीणों को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने अपनी सुझबुझ से सकुशल बचाया उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया सम्बंधित घटना कल रात 10,11 बजे की है आपको बता दें एक सप्ताह से चार हाथी तीन अलग अलग दल में विचरण कर रहे हैं, दो हाथी कल्याणपुर जंगल व दो हाथी दुप्पी चौरा के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहे हैं, वन विभाग लगातार निगरानी में लगा हुआ है।
वन विभाग के द्वारा गांव गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइए दी जा रही है, लाउडस्पीकर से अलाउंस किया जा रहा है घटना के सुचना उपरांत मौके पर फॉरेस्ट एसडीओ रवि शंकर श्रीवास्तव वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े वन कर्मियों के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि₹25000 प्रदान किया गया घटना स्थल में आमजनों में चर्चा है कि शराब का सेवन अगर मृतक नहीं किया रहता तो शायद सम्बंधित घटना घटित नहीं होता।
उदय लहर संवाददाता - ओम प्रकाश सैनी आज ओड़िसा प्रदेश के कोणार्क में रीच लिव्स…
सूर्योपासना के महापर्व 'छठ पूजा' के पावन अवसर पर आज जगदलपुर शहर के अनेको घाट…
रायपुर - रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को राजधानी रायपुर के भैया तालाब प्रोफेसर…
संवाददाता - ओम प्रकाश सैनी सांसद बृजमोहन ने किया रोड शो, सामाजिक समीकरणों को साधने…
जगदलपुर:- तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपये की…
-कहा- रायपुर दक्षिण को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना हमारा संकल्प -अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप…