विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में उपस्थित होकर भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है ग्रामीण: अजीत वसंत

Spread the love

नारायणपुर:

जिले मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रिन्यानवयन हेतू कलेक्टर एवं अध्यक्ष अजीत वसंत तथा नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले के ग्राम पंचायत बागबेड़ा, राजपुर, कंदाड़ी और चांदागांव में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। बागबेड़ा शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा केसीसी हेतु 1 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के 10, उद्यानिकी विभाग के 7, पेंशन योजना के 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा पांच लोगों का आयुश्मान कार्ड जारी किया गया।

कुरूशनार शिविर में कृशि विभाग के केसीसी के 7 आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2 और पीएचई के 1 आवदेन प्राप्त हुए हैं, तथा उज्जवला गैस हेतु 10 आवेदन दिये गये हैं। चांदागांव शिविर मे पेंशन हेतु 19 आवेदन, उज्जवला गैस हेतु 30,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10, राशन कार्ड के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बागबेड़ा शिविर में सरपंच रानो पोटाई, उपसरपंच जंगलूराम वड्डे, पंचगण रामधर वड्डे, मैजी वड्डे, जयमती वड्डे, फगड़ूराम वड्डे उपस्थित थे। कंदाड़ी शिविर में सरपंच कमली पोटाई, उपसरपंच सत्यनारायण उसेण्डी, बारतुराम कुंजाम उपस्थित थे। चांदागांव शिविर में सरपंच सीता वड्डे, पंचगण पोहड राम, जैलराम नेताम, रमोली, फूलदेव उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्रामीणजन भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विध्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशीप योजना, वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र योजना शामिल हैं।

इसी तरह शहरी क्षेत्रों हेतु पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, आरसीएस उडान, वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना और स्वामित्व योजना आदि शामिल हैं। तुरठा के कार्यक्रम में सरपंच सोमदेर गावड़े, उपसरपंच रामप्यारा पात्र, पंचगण रूपसाय गावड़े, घसियाराम कचलाम, जानकी, बज्जे सलाम, गिंजरूराम पोटाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

उदय लहर एडमिन

Recent Posts

रीच लिव्स समूह का “Humanity Towards Emerging Society”, विषयान्तगर्त अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का कोणार्क में हुआ समापन

उदय लहर संवाददाता - ओम प्रकाश सैनी आज ओड़िसा प्रदेश के कोणार्क में रीच लिव्स…

1 month ago

सूर्योपासना के महापर्व ‘छठ पूजा’ के पावन अवसर पर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल

सूर्योपासना के महापर्व 'छठ पूजा' के पावन अवसर पर आज जगदलपुर शहर के अनेको घाट…

1 month ago

सांसद बृजमोहन ने प्रदेशवासियों को दी छठ महापर्व की बधाई

रायपुर  - रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल गुरुवार को राजधानी रायपुर के भैया तालाब प्रोफेसर…

1 month ago

सी.सी. सड़क निर्माण के भूमि पूजन सहित अन्य कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल

जगदलपुर:- तोकापाल मण्डल के ग्राम पंचायत मेटावाड़ा में विधायक निधि द्वारा 5 लाख रुपये की…

2 months ago

रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया जनसंपर्क

-कहा- रायपुर दक्षिण को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना हमारा संकल्प -अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप…

2 months ago